25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे व्यापारी ने की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो बनाकर लगाई गुहार

- सोदखोरों के मकड़जाल में फंसकर फिर गई जान- तंग आकर मसाला व्यापारी ने की आत्महत्या- मरने से पहले वीडियो बनाकर लगाई न्याय की गुहार- वीडियो के साथ सुसाइड नोट में बताए आरोपियों के नाम

2 min read
Google source verification
Spice Trader commits sucide

सूदखोरों के मकड़जाल में फंसे व्यापारी ने की आत्महत्या, मरने से पहले वीडियो बनाकर लगाई गुहार

भले ही सरकार सूदखोरों पर नकेल कसने के तमाम दावे करती रही हो, लेकिन इससे परे हकीकत में इन सूदखोंरों को किसी का खौफ नहीं है और ये लगातार ही मजबूर लोगों को अपने ब्याज के मकड़जाल में फंसाकर पूरी तरह से तबाह कर रहे हैं। इनकी प्रताड़नाओं से तग आकर अकसर लोग जान भी गवा देते हैं। सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर जान गवाने का ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर से सामने आया है।

शहर के आजाद नगर थाना इलाके में रहने वाले मसाला व्यापारी वीरेंद्र सेन ने सूदखोरों की प्रताड़नाओं से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यही नहीं, व्यापारी ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने सारे सूदखोरों के नाम बताते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर से उनके आत्महत्या करने के बाद न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। यही नहीं, मृतक वीरेंद्र सेन ने इसके साथ ही पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें एक बार फिर सभी सूदखोंरों से लेनदेन की जानकारी देने के बाद उनकी प्रताड़नाओं का जिक्र किया है। साथ ही, अपने परिवार को प्यार दिया और व्यापारी साथियों पर बच्चों की मदद करने की जिम्मेदारी दी है। इसी के साथ एक पन्ने पर फिर व्यापारी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें- मौत का झरना : फिल्मी स्टाइल में युवक ने पानी में लगाई छलांग, Live Video, दूसरे दिन भी नहीं मिला


आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर लगाई इंसाफ की गुहार

इधर मामला सामने आने के बाद आजादनगर थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश और उनके संबंध में जांच शुरू कर दी है। व्यापारी वीरेंद्र सेन द्वारा बनाए गए वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि, सुदख़ोरो ने उनके घर की जमीन, दुकान, सबकुछ बिकवा दिया। मृतक वीरेंद्र सेन ने 10 फीसदी से रुपए ब्याज पर लिए थे। वहीं, व्यापारी ने शंकर शर्मा, राजू पाल, सुनील रायकवार को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है।